By Navaneet Rathaur
PUBLISHED May 25, 2023

LIVE HINDUSTAN
Faith

कुंडली में कमजोर हैं मंगल, तो करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के मुताबित, कुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। मंगल ग्रह को व्यक्ति के साहस, पराक्रम और सुखी वैवाहिक जीवन का कारक माना गया है।

मंगल ग्रह

कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर होने से व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। आइए मंगल ग्रह को मजबूत करने के उपाय जानते हैं।

कमजोर मंगल

अगर किसी जातक के कुंडली मे मंगल की स्थिति खराब है, तो उसे हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।

हनुमान जी की पूजा

मंगल दोष से परेशान व्यक्ति को लाल कपड़ा, गेहूं, गुड़, माचिस, तांबा का दान करना चाहिए और गाय को चारा खिलाना चाहिए।

इन चीजों का करें दान

शास्त्रों के अनुसार, मंगल दोष के कारण अगर शादी में बाधा आ रही हो, तो बिना नमक खाए मंगलवार का व्रत रखना चाहिए।

मंगलवार का व्रत

मंगल को मजबूत करने के लिए मंगलवार को तिकोना नारंगी रंग का झंडा, जिस पर राम नाम लिखा हो, उसे हनुमान जी के मंदिर में अर्पित करना चाहिए। 

नारंगी ध्वज चढ़ाएं

हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाना बेहद शुभ माना गया है। इससे ग्रह दोष के कारण आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है।

पान का बीड़ा चढ़ाएं

मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाना चाहिए और फिर उसे वितरित कर देना चाहिए।

बूंदी का प्रसाद

कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति ठीक करने के लिए मंगल ग्रह के बीज मंत्र 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः' का जाप करना चाहिए।

बीज मंत्र का जाप

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

गुरुवार को गलती से भी ना करें ये 7 काम

Click Here