फोटो गैलरी

Hindi Newsगेल का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने बनाए 372 रन

गेल का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने बनाए 372 रन

सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड दोहरे शतक (215) और मार्लन सैम्युल्स नाबाद 133 के उम्दा शतक की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मानुका ओवल मैदान पर जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के...

गेल का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने बनाए 372 रन
एजेंसीTue, 24 Feb 2015 07:53 AM
ऐप पर पढ़ें

सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड दोहरे शतक (215) और मार्लन सैम्युल्स नाबाद 133 के उम्दा शतक की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मानुका ओवल मैदान पर जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के पूल मुकाबले में जिम्बाब्वे के सामने 373 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम के लिए गेल ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 16 छक्के लगाए। दूसरी ओर सैम्युल्स ने 156 गेंदों का सामना कर 11 चौके और तीन छक्के लगाए। शून्य के कुल योग पर ड्वायन स्मिथ का विकेट गिरने के बाद इन दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 372 रनों की साझेदारी की।

गेल ने एकदीवसीय क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। वह एकदीवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बने। गेल के अलावा सचिन तेंदुलकर (नाबाद 200), वीरेंद्र सहवाग (209) और रोहित शर्मा (209) ने दोहरे शतक लगाए हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें