फोटो गैलरी

Hindi Newsपराजय का सामना करने को तैयार हूं: नरेंद्र मोदी

पराजय का सामना करने को तैयार हूं: नरेंद्र मोदी

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह पराजय का सामना करने को तैयार हैं, लेकिन व्यक्तित्व आधारित राजनीति नहीं करेंगे। मोदी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने पर...

पराजय का सामना करने को तैयार हूं: नरेंद्र मोदी
एजेंसीSat, 19 Apr 2014 09:27 AM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह पराजय का सामना करने को तैयार हैं, लेकिन व्यक्तित्व आधारित राजनीति नहीं करेंगे।

मोदी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने पर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगने की स्थिति में जांच का सामना करने को तैयार होंगे।

उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुओं या मुसलमानों से कोई अपील नहीं करूंगा, लेकिन भारत की 125 करोड़ जनता से करूंगा। अगर उन्हें लगता है कि यह सही है तो अच्छा है। लेकिन उन्हें उपयुक्त नहीं लगता है तो मैं चुनाव में पराजय का सामना करने को तैयार हूं। मैं पूरी तरह से सफाये के लिए भी तैयार हूं।

एक साक्षात्कार में  मोदी ने कहा कि मेरा मंत्र है-सब लोग समान हैं। मैं धर्मनिरपेक्षता के नाम पर देश के भाइयों में विभाजन स्वीकार नहीं कर सकता। धर्मनिरपेक्षता के नाम पर देश को बांट दिया गया है।

मोदी से पूछा गया था कि क्या वह वाराणसी में मुसलमानों से अपील करेंगे, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं। सोनिया गांधी की दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम से मुलाकात पर भाजपा के विरोध करने लेकिन राजनाथ सिंह के लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि मुलाकात पर कोई आपत्ति नहीं थी, बल्कि इससे जो संदेश जा रहा था, उस पर आपत्ति थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें