फोटो गैलरी

Hindi Newsकिसी भी समझौते के तहत हथियार नहीं डालेगा हमास

किसी भी समझौते के तहत हथियार नहीं डालेगा हमास

हमास के नेता खालिद मेशाल ने कहा है कि उसका संगठन किसी भी शांति समझौते का हिस्सा होने के बाद भी अपने हथियार नहीं डालेगा। यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश निकाला झेल रहे मेशाल ने कहा कि उसका...

किसी भी समझौते के तहत हथियार नहीं डालेगा हमास
एजेंसीFri, 29 Aug 2014 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

हमास के नेता खालिद मेशाल ने कहा है कि उसका संगठन किसी भी शांति समझौते का हिस्सा होने के बाद भी अपने हथियार नहीं डालेगा।

यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश निकाला झेल रहे मेशाल ने कहा कि उसका संगठन किसी भी हालत में अपने हथियार नहीं डालेगा। उसने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हमास इजरायल पर जारी हिंसक संघर्ष को बंद नहीं करेगा।

संगठन के प्रमुख नेता ने हाल ही में गाजा में हुये संघर्ष को उनके उद्देश्यों तक पहुंचने के लिये मील का पत्थर बताया। मेशाल ने कहा कि यह अंत नहीं है। हम जानते हैं कि इजरायल ताकतवर है और अंतरराष्ट्रीय ताकतें उसका समर्थन करती हैं। हम अपने सपनों को प्रतिबंधित नहीं करेंगे और अपनी मांगों के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।

फिलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इजरायल द्वारा आठ जुलाई से शुरू किये गये हिंसक आक्रमण में अब तक 2139 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें 490 से अधिक बच्चों समेत अधिकतर नागरिक थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें