फोटो गैलरी

Hindi Newsदुनिया का सबसे बुजुर्ग परिवार 1020 साल का

दुनिया का सबसे बुजुर्ग परिवार 1020 साल का

ब्रिटेन में 12 भाई-बहनों के एक परिवार ने दुनिया के सबसे बुजुर्ग परिवार होने का रिकॉर्ड बनाया है। इन 12 भाई-बहनों की कुल उम्र 1,019 साल और 336 दिन हैं। सात भाइयों और पांच बहनों वाले ट्वीड परिवार ने...

दुनिया का सबसे बुजुर्ग परिवार 1020 साल का
एजेंसीWed, 01 Apr 2015 10:57 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन में 12 भाई-बहनों के एक परिवार ने दुनिया के सबसे बुजुर्ग परिवार होने का रिकॉर्ड बनाया है। इन 12 भाई-बहनों की कुल उम्र 1,019 साल और 336 दिन हैं। सात भाइयों और पांच बहनों वाले ट्वीड परिवार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया इतिहास कायम किया है। ये सभी भाई-बहन इंग्लैंड के कोवेंट्री में पले-बढ़े हैं और इन सभी की उम्र 76 से 95 साल के बीच है। साथ ही इनके 33 पोते-पोतियां, 59 परपोते-पोतियां और 17 लकड़ पोते-पोतियां हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 12 भाई-बहनों में सबसे बड़ी बहन एलसी की उम्र 95 वर्ष और सबसे छोटे भाई इयूनिस की उम्र 76 वर्ष है। इस रिकॉर्ड की आधिकारिक तौर पर पिछले साल नवंबर में घोषणा की गई थी। ट्वीड परिवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का आधिकारिक सर्टिफिकेट इस हफ्ते प्रदान किया गया।

मीडिया में प्रकाशित 1939 की एक तस्वीर में सभी बच्चे अपनी मां फ्लो और पिता पर्सी के साथ अपने कोवेंट्री के घर में बैठे हुए हैं। तस्वीर में कुल 16 बच्चे हैं, जिनमें से चार बच्चों की काफी समय पहले मौत हो गई थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें