फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका में इबोला का चौथा मामला सामने आया

अमेरिका में इबोला का चौथा मामला सामने आया

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गिनी से लौटे एक डॉक्टर के इबोला वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। न्यूयॉर्क में इबोला का यह पहला जबकि अमेरिका में चौथा मामला है।      ...

अमेरिका में इबोला का चौथा मामला सामने आया
एजेंसीFri, 24 Oct 2014 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गिनी से लौटे एक डॉक्टर के इबोला वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। न्यूयॉर्क में इबोला का यह पहला जबकि अमेरिका में चौथा मामला है।
     
अधिकारियों ने बताया कि इबोला वायरस से संक्रमित होने वाले डॉक्टर का नाम क्रेग स्पेन्सर है जो पश्चिम अफ्रीका में इबोला से संक्रमित मरीजों का उपचार करने गये थे। चेरिटी मेडिसिन सेन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के लिए काम करने वाले 33 वर्षीय डॉ. स्पेन्सर को कल बुखार आया और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां जांच में उनके इबोला से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
     
डॉ. स्पेन्सर 14 अक्टूबर को गिनी के लिए रवाना हुए थे और वह यूरोप होते हुए 17 अक्टूबर को न्यूयॉर्क शहर लौटे थे। डॉ. स्पेन्सर को तत्काल शहर के बेल्लेवयू अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें एक अलग वॉर्ड में रखा गया है।     
    
उल्लेखनीय है कि इबोला वायरस से अब तक लगभग 4900 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें