फोटो गैलरी

Hindi Newsदक्षिण कोरिया नौका हादसा: हिरासत में चालक दल के सदस्य

दक्षिण कोरिया नौका हादसा: हिरासत में चालक दल के सदस्य

दक्षिण कोरिया के एक अभियोजक ने कहा कि डूबी हुई नौका के चार चालक दल के सदस्यों को मुसाफिरों की हिफाजत न करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। वरिष्ठ अभियोजक अहं संग-डॉन ने आज संवाददाताओं को कहा कि...

दक्षिण कोरिया नौका हादसा: हिरासत में चालक दल के सदस्य
एजेंसीMon, 21 Apr 2014 11:24 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण कोरिया के एक अभियोजक ने कहा कि डूबी हुई नौका के चार चालक दल के सदस्यों को मुसाफिरों की हिफाजत न करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। वरिष्ठ अभियोजक अहं संग-डॉन ने आज संवाददाताओं को कहा कि नौका को छोड़ने के लिए प्रमुख इंजीनियर सहित तीन चालक दल के सदस्यों पर आरोप हैं।
    
अहं ने कहा कि अभियोजक इस पर विचार कर रहा है कि अदालत से औपचारिक गिरफ्तारी के लिए वॉरंट मांगें जिससे जांच करने के लिए ज्यादा वक्त मिल सके। गौरतलब है कि औपचारिक वॉरंट के बिना दक्षिण कोरियाई को 48 घंटों तक हिरासत में रखा जा सकता है।
   
नौका के कप्तान और अन्य चालक दल के सदस्यों को लापरवाही और जरूरत के समय लोगों को छोड़ने के संदेह में पहले ही औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हादसे में अबतक 64 शव बरामद किए जा चुके हैं और 240 अब भी लापता हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें