फोटो गैलरी

Hindi Newsकेन्या में बस का अपहरण, 28 लोगों की हत्या

केन्या में बस का अपहरण, 28 लोगों की हत्या

केन्या के उत्तर में, सोमालिया के अल-शबाब गुट के उग्रवादियों ने एक बस का अपहरण कर उसमें सवार 28 गैर मुस्लिमों को अन्य यात्रियों से अलग किया और फिर उन्हें मार डाला। दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 60...

केन्या में बस का अपहरण,  28 लोगों की हत्या
एजेंसीSat, 22 Nov 2014 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्या के उत्तर में, सोमालिया के अल-शबाब गुट के उग्रवादियों ने एक बस का अपहरण कर उसमें सवार 28 गैर मुस्लिमों को अन्य यात्रियों से अलग किया और फिर उन्हें मार डाला। दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 60 यात्रियों को लेकर राजधानी नैरोबी जा रही एक बस का सोमालिया से लगने वाली केन्या की सीमा के पास मंडेरा शहर से करीब 31 किमी दूर अपहरण कर लिया गया।

उग्रवादियों ने बस में सवार 28 गैर मुस्लिमों को अन्य यात्रियों से अलग किया और फिर उन्हें मार डाला। अक्टूबर 2011 में केन्या ने सोमालिया में सैनिक भेजे थे जिसके बाद से सोमालिया में अल कायदा से जुड़े अल शबाब गुट के उग्रवादी आए दिन केन्या में हमले करते हैं। अधिकारियों के अनुसार,  अक्टूबर 2011 से अब तक कम से कम 135 हमले हुए हैं जिनमें वेस्टगेट मॉल पर हमला भी शामिल है। इस हमले में 67 लोगों की जान गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें