फोटो गैलरी

Hindi Newsजानेमाने लेखक और इतिहासकार परसिको का निधन

जानेमाने लेखक और इतिहासकार परसिको का निधन

अमेरिका के प्रख्यात लेखक, इतिहासकार और न्यूयॉर्क के तत्कालीन गवर्नर नेल्सन रॉकफेलर के भाषण लिखने वाले जोसेफ परसिको का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी पत्नी सिल्विया परसिको ने बताया कि लंबी...

जानेमाने लेखक और इतिहासकार परसिको का निधन
एजेंसीMon, 01 Sep 2014 11:28 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के प्रख्यात लेखक, इतिहासकार और न्यूयॉर्क के तत्कालीन गवर्नर नेल्सन रॉकफेलर के भाषण लिखने वाले जोसेफ परसिको का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी पत्नी सिल्विया परसिको ने बताया कि लंबी बीमारी के चलते अल्बानी के एक अस्पताल में परसिको ने शनिवार को अंतिम सांस ली।

परसिको ने 12 किताबें लिखी जिसमें रॉकफेलर, कॉलिन पॉवेल, एडवर्ड आऱ मुरो, सीआईए के निदेशक विलियम केसी और राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूजवेल्ट की जीवनी शामिल हैं। राष्ट्रीय द्वितीय विश्वयुद्ध की याद में बने स्मारक में परसिको की पंक्तियों यहां हम स्वतंत्रता की कीमत अंकित कर रहे हैं (हेयर वी मार्क दी प्राइस ऑफ फ्रीड़ा) को ग्रेनाइट पर उकेरा गया है।

उनकी किताब न्यूरेमबर्ग : इन्फेमी ऑन ट्रायल पर एक टीवी श्रृंखला भी बनाई जा चुकी है। परसिको पहले नौसेना में भी काम कर चुके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें