फोटो गैलरी

Hindi Newsजर्मनी में इबोला मरीजों के लिए विशेष विमान

जर्मनी में इबोला मरीजों के लिए विशेष विमान

जर्मनी की सरकार ने गुरुवार को बर्लिन स्थित टेगल हवाईअड्डे पर एक विशेष चिकित्सा विमान तैनात किया है, जो इबोला पीड़ित मरीजों को लाने-ले जाने का काम करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राबर्ट कोच...

जर्मनी में इबोला मरीजों के लिए विशेष विमान
एजेंसीFri, 28 Nov 2014 12:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी की सरकार ने गुरुवार को बर्लिन स्थित टेगल हवाईअड्डे पर एक विशेष चिकित्सा विमान तैनात किया है, जो इबोला पीड़ित मरीजों को लाने-ले जाने का काम करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राबर्ट कोच विमान में विशेष पृथक वार्ड है, जिसमें हवा निकलने के लिए अलग व्यवस्था की गई है, ताकि वायरस कहीं और न फैले।

ए340 में सवार मरीजों का इबोला प्रभावित पश्चिम अफ्रीका से दूसरे देश ले जाने के रास्ते में उपचार किया जाएगा। विमान के चालक दलों में चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रहेगी। यह विमान इबोला रोकथाम के उपाय का हिस्सा है। सरकार, जर्मनी की विमान लुफ्थांसा और राबर्ट कोच इंस्टीट्युट, जर्मनी के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने इस विमान को बनाया है।

विमान का नाम जर्मनी में माइक्रोबायोलोजी के अगुआ राबर्ट कोच पर रखा गया है। कोच टीबी और हैजा के कारणों का पता लगाने में उनकी भूमिका के लिए जाने जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें