फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन में आए दो तूफान में 64 लोगों की मौत, 21 लापता

चीन में आए दो तूफान में 64 लोगों की मौत, 21 लापता

चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में हाल ही में आए दो तूफानों की चपेट में आकर मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई जबकि 21 अन्य अब भी लापता...

चीन में आए दो तूफान में 64 लोगों की मौत, 21 लापता
एजेंसीFri, 25 Jul 2014 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में हाल ही में आए दो तूफानों की चपेट में आकर मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई जबकि 21 अन्य अब भी लापता हैं।

प्रचंड तूफान रैमसैन और मैटमो इस हफ्ते चीनी समुद्र तट से टकराया था। रैमसैन के तांडव की चपेट में आकर 62 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि मैटमो के प्रकोप ने दो लोगों की जान ले ली। मंत्रालय ने कहा कि बाढ़ और ओले, तूफान और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण इस साल अब तक 12 करोड़ चीनी लोग प्रभावित हुए हैं, 533 लोगों की मौत हुई है और 97 अब भी लापता हैं।

दक्षिण चीन को अपनी चपेट में लेने वाले चार दशकों के सबसे प्रचंड तूफान रैमसैन से क्षेत्र में बाढ़ आ गई जिससे गुआंगदोंग, हैनान, युन्नान और गुआंक्सी में 1 करोड़ 10 लाख लोग प्रभावित हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें