फोटो गैलरी

Hindi Newsटीटी में सुहाना-अभिनव ने जमाया रंग

टीटी में सुहाना-अभिनव ने जमाया रंग

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में मुरादाबाद की सुहाना और गाजियाबाद के अभिनव बेलवाल का जलवा देखने को मिला। अंतिम दिन शुक्रवार को सुहाना ने तीन और अभिनव ने दो खिताबों...

टीटी में सुहाना-अभिनव ने जमाया रंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Oct 2015 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में मुरादाबाद की सुहाना और गाजियाबाद के अभिनव बेलवाल का जलवा देखने को मिला। अंतिम दिन शुक्रवार को सुहाना ने तीन और अभिनव ने दो खिताबों पर कब्जा जमाया।

एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में खेले गए महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में मुरादाबाद की सुहाना ने इलाहाबाद की तनु गुप्ता को 11-6, 11-6, 12-10 से हराकर पहला खिताब जीता। सब जूनियर गर्ल्स के फाइनल में सुहाना ने गाजियाबाद की राधाप्रिया गोयल को 11-2, 8-11, 11-9, 11-3 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। जीत का सिलसिला जूनियर गर्ल्स में भी जारी रहा। फाइनल में सुहाना ने इलाहाबाद की काव्या गुप्ता को 12-10, 11-7, 11-7 से हराया। सुहाना यूथ गर्ल्स के फाइनल में इलाहाबाद की तनु गुप्ता से 8-11, 11-6, 11-5, 9-11, 11-5 से हार गई। नहीं तो इस टूर्नामेंट में यह उनकी चौथी जीत होती। पुरुष वर्ग के फाइनल में गाजियाबाद के अभिनव बेलवाल ने आगरा के गौतम को 9-11, 10-12, 14-16, 11-8, 11-7, 12-10, 11-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर ब्वॉयज में भी अभिनव ने अपने ही शहर के सार्थक सेठ को 11-7, 11-3, 11-6, 11-3 से रौंदा। यूथ ब्वॉयज के फाइनल में गाजियाबाद के सार्थक शर्मा ने अभिनव बेलवाल को 11-8, 11-9, 3-11, 11-9, 8-11, 11-9 से हराकर हैट्रिक बनाने से रोक दिया। सब जूनियर ब्वॉयज के फाइनल में लखनऊ के आदर्श श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के लक्ष्य जोशी को मैराथन मुकाबले में 6-11, 7-11, 11-5, 11-2, 11-8 से मात दी। कैडेट गर्ल्स के फाइनल में इलाहाबाद की अंबिका गुप्ता ने कानपुर की ईशा शाक्य को 18-16, 11-9, 5-11, 11-3 से पराजित किया। कैडेट ब्वॉयज में गाजियाबाद के विभोर गर्ग ने लखनऊ के दिव्यांश  श्रीवास्तव को 11-8, 4-11, 11-9, 11-9 से मात दी।

एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। खिलाडि़यों को 70 हजार रुपये का कैश पुरस्कार दिया गया। बरेली टीटी संघ के सचिव डॉ. दीपेंद्र कमथान, संजीव सक्सेना, पराग अग्रवाल, अमित सिंह, राहुल प्रकाश आदि ने खिलाडि़यों को बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें