फोटो गैलरी

Hindi NewsPHOTO: पंजाब में हुए आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की मौत, 3 आतंकी ढेर

PHOTO: पंजाब में हुए आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की मौत, 3 आतंकी ढेर

करीब आठ साल बाद पंजाब फिर बड़े आतंकी हमले से दहल गया। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने सोमवार तड़के गुरदासपुर जिले में सिलसिलेवार हमले करके 7 लोगों की जान ले ली। करीब 11 घंटे चली मुठभेड़ में सेना और...

PHOTO: पंजाब में हुए आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की मौत, 3 आतंकी ढेर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Jul 2015 08:55 AM
ऐप पर पढ़ें

करीब आठ साल बाद पंजाब फिर बड़े आतंकी हमले से दहल गया। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने सोमवार तड़के गुरदासपुर जिले में सिलसिलेवार हमले करके 7 लोगों की जान ले ली। करीब 11 घंटे चली मुठभेड़ में सेना और पुलिस ने तीन आतंकी मार गिराए।

पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने दीनानगर में सबसे पहले एक चाय स्टॉल को निशाना बनाया। एक स्थानीय निवासी कमलजीत सिंह मथारू ने बताया कि सेना की वर्दी पहने और भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं और उनकी मारुति 800 कार छीन ली। मथारू गोली लगने से घायल हो गए। फिर आतंकियों ने कार के अंदर से दीनानगर बाईपास पर एक ढाबा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने पंजाब रोडवेज की बस पर गोलियां दागीं।

थाने पर कब्जा किया
आतंकियों ने  दीनानगर थाने पर कब्जा करने से पहले  पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस क्वार्टर पर भी अंधाधुंध गोलीबारी की। आतंकियों से मुठभेड़ में पंजाब प्रांतीय सेवा के एसपी(जासूसी) बलजीत सिंह  शहीद हो गए। सिर में गोली लगने के कारण उनकी मौत हुई। उन्होंने थाने की पहली मंजिल पर मोर्चा संभाल रखा था तभी थाने के अंदर छिपे आतंकियों ने पीछे से उन्हें गोली मार दी।

राजनाथ ने बादल से बात की
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से स्थिति पर बातचीत की। सिंह ने कहा कि वह इस पर मंगलवार को संसद में बयान देंगे। संसद के सदस्यों ने सोमवार को इस मुद्दे पर गृह मंत्री से बयान देने की मांग की थी।photo7


रेलवे ट्रैक पर पांच जिंदा बम मिले
आतंकियों ने अमृतसर-पठानकोट रेलवे लाइन पर भी पांच बम लगाए थे। गैंगमैन की सतर्कता से पांचों बम बरामद कर लिए गए। हालांकि, इससे ट्रेनें बाधित रहीं।photo8

सेना-पुलिस सब जुटे
इस अभियान में पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्वात कमांडो समेत सेना के कमांडो ने भी मिलकर काम किया। इसके अलावा दो हेलीकॉप्टर भी लगे थे। हमले के बाद पंजाब, दिल्ली, यूपी और मुंबई समेत कई जगह अलर्ट घोषित किया गया है।

डेढ़ घंटे में सात हमले
05:00 बजे : गुरदासपुर के दीनानगर में चाय स्टॉल पर गोलीबारी
05:15बजे : एक शख्स को गोली मार उससे मारुति800 कार छीनी
05:45 बजे : दीनानगर बाईपास पर ढाबा मालिक की हत्या की
05:55 बजे : कटरा जा रही बस पर गोलियां बरसाईं, 1 की मौत
06:10 बजे : दीनानगर थाने के पास अस्पताल में तीन हत्याएं कीं
06:18 बजे : थाने के पास बने पुलिस क्वार्टर पर अंधाधुंध फायरिंग
06:30 बजे : पुलिस थाने पर कब्जा 3 पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत

पाकिस्तान से घुसे थे आतंकवादी!
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि शायद ये आतंकी पाक के नरोवल से भारतीय सीमा में घुसे थे। सीमा से 15 किलोमीटर दूर पहाड़पुर रोड से आतंकी राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचे। फिर उन्होंने दीनानगर इलाके में हमले को अंजाम दिया। photo9

लश्कर और जैश पर शक की सुई
हमले की अभी किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद पर शक की सुई है। जैश के आतंकियों ने गत वर्ष 20 मार्च को सेना की वर्दी में ही हमला किया था, जिसमें 6 लोग मारे गए थे। photo10

मंत्रालय ने 24 जुलाई को हमले का अलर्ट भेजा था
गृह मंत्रालय ने कहा, आतंकी हमले की आशंका देखते हुए 24 जुलाई को पंजाब को अलर्ट भेजा गया था, लेकिन हमला रोका नहीं जा सका। आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और खाद्य सामग्री देखते हुए माना जा रहा है कि वे कई दिन पहले ही भारत में घुस चुके थे।photo11

आठ साल बाद बड़े आतंकी हमले से फिर दहला पंजाब
14 अक्तूबर 2007 को पंजाब में आखिरी बड़ा आतंकी हमला हुआ था। तब एक सिनेमाघर में शक्तिशाली बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हुई थी
1995 में पंजाब के तत्कालीन सीएम बेअंत सिंह की हत्या के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा आतंकी हमला है

राजनाथ का करारा जवाब
हम पाक से अच्छे संबंध चाहते हैं तो सीमा पार से आतंकी घटनाएं क्यों हो रही हैं। चुनौती दी तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
- राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

बादल ने पल्ला झाड़ा
आतंकी पंजाब से नहीं आए थे। वे सीमा से घुसे थे। सीमा सील करना केंद्र का काम है। - प्रकाश सिंह बादल, सीएम, पंजाब

घायल पुलिसकर्मी की आप बीती
आतंकी हमले में घायल एक पुलिसवाले ने बताया,'जैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू की। हम भी हथियार उठाने लगे, तभी एक गोली मेरे कान को छूते हुए निकल गई। जब मैंने घूमकर देखा तो एक गोली मेरे कंधे पर लगी थी।'photo12photo13

महिला आतंकी भी थी
आतंकियों की टीम में एक महिला आतंकी भी थी। पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के बाद पहली बार किसी आतंकी हमले में महिला के शामिल होने की बात आई है।

नया निशाना तो नहीं
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आशंका जताई कि घाटी के बाद कहीं पंजाब आतंकियों के लिए कोई नया निशाना तो नहीं बनने जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें