फोटो गैलरी

Hindi Newsधनबाद में हड़ताल का व्यापक असर

धनबाद में हड़ताल का व्यापक असर

ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का असर धनबाद, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा सहित अन्य जिलों में देखने को मिला। कोलियरी क्षेत्रों में बंद व्यापक असर रहा। दुमका में सुबह सात बजे से ही सभी रूट की...

धनबाद में हड़ताल का व्यापक असर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 02 Sep 2015 12:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का असर धनबाद, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा सहित अन्य जिलों में देखने को मिला। कोलियरी क्षेत्रों में बंद व्यापक असर रहा। दुमका में सुबह सात बजे से ही सभी रूट की बस सेवा ठप रही। दुमका के शिकारीपाड़ा में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। वहीं पाकुड़ जिला में भी सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।

यहां बसों का परिचालन ठप है। गिरिडीह में भी कोयले का उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित है और यहां बनियाडीह के सीसीएल के प्रोजेक्ट ऑफिस में भाकपा माले ने प्रदर्शन कर कार्यालय को बंद करा दिया। धनबाद स्थित झरिया के जीतपुर कोलियरी, बस्ताकोला, लोदना, ईजे एरिया के सभी आउटसोर्सिंग परियोजना में काम ठप रहा। जगह-जगह मजदूर संगठन के नेताओं ने प्रदर्शन किया और काम बंद करा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें