फोटो गैलरी

Hindi Newsये हैं बेहतरीन सेल्फी खींचने वाले टॉप 6 स्मार्टफोन

ये हैं बेहतरीन सेल्फी खींचने वाले टॉप 6 स्मार्टफोन

सेल्फी का प्रचलन आजकल बढ़ता ही जा रहा है। लोग अब फोन का रियर कैमरा देखकर नहीं बल्कि सेल्फी कैमरा देखकर खरीदते हैं। सेल्फी की लोकप्रियता को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां ऐसे फोन लॉन्च कर रही हैं जो...

ये हैं बेहतरीन सेल्फी खींचने वाले टॉप 6 स्मार्टफोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Jul 2015 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सेल्फी का प्रचलन आजकल बढ़ता ही जा रहा है। लोग अब फोन का रियर कैमरा देखकर नहीं बल्कि सेल्फी कैमरा देखकर खरीदते हैं। सेल्फी की लोकप्रियता को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां ऐसे फोन लॉन्च कर रही हैं जो कि शानदार फोटोग्राफी के साथ जबरदस्त सेल्फी खींचने में सक्षम हैं। अगर आप भी ऐसे ही सेल्फी कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं तो इन पांच फोन को देख सकते हैं। photo1

एलजी जी3:
सोनी ने युवाओं के बीच सेल्फी स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए एल जी मोबाइल कंपनी का एलजी जी 3 काफी अच्छा है। 5.5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। लेजर ऑटो फोकस कैमरा अन्य कैमरा फोनों से काफी कम समय में बेहतरीन फोटो लेता है। जी 3 के फ्लोटिंग आर्क फीचर की वजह से इसे हाथ में पकड़ना काफी आसान और आरामदायक हो जाता है।

यह दो वर्जन में उपलब्ध है। एक में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 2 जीबी रैम है, जबकि दूसरे में 32 जीबी मेमोरी और 3 जीबी रैम है। 16 जीबी वाले जी 3 की कीमत 47,990 रुपये और 32 जीबी की कीमत 50,990 रुपये रखी गई है। photo2

शियाओमी मी4 आई:
शियाओमी मी4 आई में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो बेहतरीन तस्वीर लेने में सक्षम है। फोन को सेल्फी टाइमर जैसे फीचर से लैस किया गया है जिससे आपको सेल्फी खींचने की तैयारी का समय मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें पिक्चर ब्यूटिफाई ऑप्शन है जहां 36 ब्यूटी प्रोफाइल हैं। ये प्रोफाइल आपकी सेल्फी को लाइट और कंडिशन के हिसाब से और बेहतर बनाते हैं। इसमें ग्रुप सेल्फी लेने के लिए 80 डिग्री का वाइड एंगल कैमरा भी हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। मी 4आई की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और 2जीबी की रैम मैमोरी है। फ्लिपकार्ट पर यह फौन 12,999 रुपए में उपलब्ध है। photo3

माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी:
सेल्फी के बढ़ते चलन को देखते हुए माइक्रोमैक्स ने कुछ महीने पहले कैनवस सेल्फी मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था। इसका सेल्फी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। इस फोन की खास बात है की इसमें आपको एक फ्रंट फेसिंग फ्लैश भी मिलता है जिससे आप कम रोशनी मैं भी अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। इसके अलावा इस फोन मैं ब्यूटी टूल्स भी हैं जिससे आप अपनी खींची सेल्फी को एडिट कर सकते हैं। कैनवस सेल्फी का मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और यह डुअल एलईडी के साथ उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी की कीमत लगभग 15,000 रुपए है। photo4

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 XL:
कम कीमत के सेल्फी फोन में माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन का नाम आना भी लाजमी है। माइक्रोसॉफ्ट 640 XL के कैमरे में एक बड़ा अपग्रेड किया गया है। इसमें है 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा कार्ल जिअस ऑप्टिक्स के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। विंडोज 10 तक अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का 365 का एक साल का सब्सक्रिप्शन है। फोन में 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बाजार में फोन की कीमत लगभग 13,000 रुपए है। photo5

लावा आइरिस सेल्फी 50:
कम रेंज में अच्छे सेल्फी फोन के तौर पर लावा आइरिस सेल्फी 50 को भी देखा जा सकता है। फोन में फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जो इस बजट में बहुत कम फोन में मिलता है। वहीं लावा आइरिस सेल्फी 50 का फ्रंट कैमरा ऑटो फोकस से भी लैस है और यह हाई डेफिनेशन वीडियो रिकॉडिंग करने में सक्षम है। आइरिस सेल्फी 50 का मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सल का है और इसके साथ भी फ्लैश दिया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। 1जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किए गए लावा सेल्फी में 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। photo6

यू यूरेका:
वैसे तो यू यूरेका को खास तौर से सायनोजन मोड सॉफ्टवेयर के लिए जाना जाता है लेकिन सेल्फी में भी इसे कम नहीं आंका जा सकता। फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरे के साथ फ्लैश तो नहीं मिलेगा लेकिन बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसे सोनी एक्समोर कैमरा सेंसर से लैस किया गया है। इसके अलावा लाइव फिल्टर और एक्सपोजर कंट्रोल जैस ऑप्शन भी हैं जो सेल्फी को बेहतर बनाते हैं। फोन का मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। यू यूरेका की कीमत 8,999 रुपए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें