फोटो गैलरी

Hindi Newsसुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे, जाने कुछ दिलचस्प बातें

सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे, जाने कुछ दिलचस्प बातें

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज दस साल पूरे कर लिए और उन्होंने कहा कि अभी तक अपने करियर की प्रगति से वह खुश हैं। पढ़े रैना के बारें में 10 दिलचस्प फेक्ट्स। 1. रैना ने 30...

सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे, जाने कुछ दिलचस्प बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Jul 2015 10:52 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज दस साल पूरे कर लिए और उन्होंने कहा कि अभी तक अपने करियर की प्रगति से वह खुश हैं। पढ़े रैना के बारें में 10 दिलचस्प फेक्ट्स।

1. रैना ने 30 जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में हुए वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। पहली गेंद पर हुए थे आउट।

2. रैना ने अब तक 218 मैचों में 5500 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

3. रैना अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक जड़े हैं।

4. रैना दो बार 2011 और 2015 में आईसीसी विश्वकप टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

5. दो विश्वकप में रैना ने 107.50 के स्ट्राइक रैट के साथ 358 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

6. आईपीएल रैंकिंग में नम्बर एक रैना। 132 मैचों में अब तक बना चुकें हैं 3699 रन।

7. 2011 में रैना ने 23 साल की उम्र में वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तानी संभाली। वो सचिन के बाद दूसरे यंगिस्ट कप्तान बने। भारत ने ये सीरीज 3-2 से जीती थी।

8. रैना ने 108 मैच खेलने के बाद टेस्ट मैच में डेब्यू किया।

9. रैना ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। ऐसा करने वाले वो 12वें भारतीय खिलाड़ी बने।

10. सुरेश रैनी को खाना बनाने का काफी शौक है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे में पूरी टीम के लिए खाना बनाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें