फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: अनूठी है यह गाय, गिनीज में है नाम दर्ज

VIDEO: अनूठी है यह गाय, गिनीज में है नाम दर्ज

गीनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आज प्यारी गाय ब्लॉसम को एक भावनात्मक फेयरवल दिया। ब्लॉसम तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन रिकॉर्ड बुक में वो हमेशा जिंदा रहेगी।  इस तस्वीर में ब्लॉसम अपनी मालकिन...

VIDEO: अनूठी है यह गाय, गिनीज में है नाम दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 27 Jun 2015 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गीनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आज प्यारी गाय ब्लॉसम को एक भावनात्मक फेयरवल दिया। ब्लॉसम तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन रिकॉर्ड बुक में वो हमेशा जिंदा रहेगी। 

इस तस्वीर में ब्लॉसम अपनी मालकिन पैटी हैंसन के साथ नजर आ रही हैं। अमरीका की ब्लॉसम दुनिया की सबसे ऊंची गाय थी, जिसकी उम्र 13 साल, वज़न 907 किलोग्राम और ऊंचाई 193 सेन्टीमीटर थी। गीनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी ने बताया कि उनकी ब्लॉसम और हैंसन से इस साल के शुरुआत में मुलाकात हुई थी। photo1
 
ब्लॉसम के पैर में घाव हो गया था जिसका इलाज मुमकिन नहीं था। जिसकी वजह से वो समय से बीमार थी और दुर्भाग्यवश पिछले महीने ब्लॉसम की मौत हो गई। गीनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार आज भी दुनिया की सबसे लंबी गाय का टाइटल ब्लॉसम को जाता है। photo2

पैटी हैंसन ने बताया कि ब्यॉसम उनके पास आई थी जब वह 8 महीने की थी। उसकी लंबाई बढ़ती ही गई, जिसके बाद उनके पिता ने सुझाव दिया कि हमें गीनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड चेक करना चाहिए।

देखें वीडियो:

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें