फोटो गैलरी

Hindi NewsFriendship Day Special : बॉलीवुड के दोस्ती पर 5 फेमस डायलॉग

Friendship Day Special : बॉलीवुड के दोस्ती पर 5 फेमस डायलॉग

माना जाता है कि 'प्यार दोस्ती है' यानी प्यार करने का पहला कदम दोस्ती है। और इस सुपरहिट फॉर्मूले का बॉलीवुड में खूब इस्तेमाल भी हुआ है। यही नहीं हिन्दी फिल्मों में दोस्ती को खास अहमियत दी जाती है,...

Friendship Day Special : बॉलीवुड के दोस्ती पर 5 फेमस डायलॉग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Aug 2015 12:05 PM
ऐप पर पढ़ें

माना जाता है कि 'प्यार दोस्ती है' यानी प्यार करने का पहला कदम दोस्ती है। और इस सुपरहिट फॉर्मूले का बॉलीवुड में खूब इस्तेमाल भी हुआ है।

यही नहीं हिन्दी फिल्मों में दोस्ती को खास अहमियत दी जाती है, साथ ही दोस्ती की जोड़ियों पर कहे गए डायलॉग्स आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं।

आज पूरी दुनिया 'फ्रेंडशिप डे' मना रही है। इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड के कुछ खास डायलॉग जिन्हें पढ़कर आपके दोस्तों के साथ बिताए मजेदार पल ताजा हो जाएंगे। photo1

'दोस्ती का एक उसूल है मैडम...नो सॉरी नो थैंक्यू'
1989 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान और भाग्यश्री की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म के डायलॉग्स भी काफी फेमस हुए थे। उनमें से एक ये भी है। photo2

'दोस्ती की है तो निभानी तो पड़ेगी'
ये इसी फिल्म का एक और डायलॉग है जो भाग्यश्री ने सलमान  से कहा था। खासकर ये डॉयलॉग भाग्यश्री की मधुर अवाज में और भी अच्छा लगता है। photo3

'दो दोस्त एक कप में चाय पियेंगे, इससे दोस्ती बढ़ती है'
ये डायलॉग 1994 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज़ अपना अपना का है। फिल्म में सलमान खान और आमुर खान की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। खासकर फिल्म के डायलॉग तो आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। photo4

'प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उससे कभी प्यार ही नहीं कर सकता, क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं, सिम्पल, प्यार दोस्ती है, लव इस फ्रेंडशिप'
ये क्लासिक डायलॉग शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'कुछ कुछ होता है' का है। ये पूरी फिल्म प्यार और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है जहां दोस्ती को एक खास जगह दी गई है। photo5

'दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है'
फिल्म थ्री इडियट का यह डायलॉग दरअसल लाइफ का एक फैक्ट है और शायद ये डॉयलॉग पढ़ते ही आपको यह सीन याद भी आ जाए। आपको इस फिल्म में शरमन जोशी, आमिर खान और आर माधवन की दोस्ती ने खूब रुलाया भी होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें