फोटो गैलरी

Hindi Newsचादरों के सहारे बचाई जान

चादरों के सहारे बचाई जान

चीन के छात्रों के एक समूह ने खुदकुशी करने जा रही साथी छात्रा को बचाने के लिए गजब की तेजी दिखाई। छात्रों के इस प्रयास की दुनिया भर में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है। चीन के बेइफेंग...

चादरों के सहारे बचाई जान
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Apr 2015 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के छात्रों के एक समूह ने खुदकुशी करने जा रही साथी छात्रा को बचाने के लिए गजब की तेजी दिखाई। छात्रों के इस प्रयास की दुनिया भर में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है।

चीन के बेइफेंग यूनिवर्सिटी ऑफ नेशनलिस्ट में गुरुवार दोपहर 12 बजे ज्यादातर छात्र यूनिवर्सिटी की कैंटीन में बैठकर खाना खा रहे थे। तभी एक छात्रा यूनिवर्सिटी की सबसे ऊपरी मंजिल पर चढ़ खुदकुशी करने के लिए कूदने का प्रयास करने लगी। यह देख छात्र चादर और कंबल जुटा लिए और उन्हें पकड़कर नीचे खड़े हो गए ताकि छात्रा के कूदने पर बचाया जा सके। इसी बीच एक शिक्षक ने छात्रा को छत की रेलिंग से खींच लिया। बताया जा रहा है कि प्यार में नाकाम होने के बाद वह जान देने की कोशिश कर रही थी। पिछले महीने भी चीन की ही एक दूसरी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने साथी को यूं ही बचाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें