फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार के 2413 शिक्षकों को 22 जुलाई को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

बिहार के 2413 शिक्षकों को 22 जुलाई को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

बिहार विशेष शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2010 के तहत वेतनमान पर होने वाली 34540 श्रेणी के सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के क्रम में शेष बचे 2413 पदों पर नियुक्ति की तिथि आगे बढ़ गई है। पटना हाईकोर्ट के आदेश...

बिहार के 2413 शिक्षकों को 22 जुलाई को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Jul 2015 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विशेष शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2010 के तहत वेतनमान पर होने वाली 34540 श्रेणी के सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के क्रम में शेष बचे 2413 पदों पर नियुक्ति की तिथि आगे बढ़ गई है।

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग ने नियुक्ति के क्रम में अमान्य 118 अभ्यर्थियों और विभिन्न कारणों से लंबित रखे गए 366 अभ्यर्थियों के मामले की स्क्रूटनी के बाद द्वितीय चक्र की काउंसिलिंग की तिथि 9 जुलाई और औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटने की तिथि 10 जुलाई तय की थी।

मंगलवार को शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा अब 21 जुलाई को काउंसिलिंग कराई जाएगी। 22 जुलाई को इन शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण का स्थान जिले के डीईओ निर्धारित करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें