फोटो गैलरी

Hindi Newsपुल बनवाने को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

पुल बनवाने को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

भगवानपुर, हमारे संवाददाता। भगवानपुर के शाहपुर-सिकरोढा मार्ग पर पुल निर्माण का मसला घाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा बनता जा रहा है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दिन बीतने के बाद भी...

पुल बनवाने को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 Sep 2014 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

भगवानपुर, हमारे संवाददाता। भगवानपुर के शाहपुर-सिकरोढा मार्ग पर पुल निर्माण का मसला घाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा बनता जा रहा है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दिन बीतने के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पुल का टेंडर नहीं कर पा रहे हैं। पुल निर्माण को लेकर लोगों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है।

शाहपुर-सिकरोढा मार्ग पर पुल निर्माण के चलते ग्रामीणों के 25 दिन बीतने बाद भी धरना प्रदर्शन जारी है। घाड संघर्ष समिति के अध्यक्ष राव नईम ने बताया कि इन 25 दिनों के अंदर तीन बार टै्रंडर खोले गए है इसमें एक बार भी टैंडर नहीं हो पाया है।

उन्होंने बताया लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया अब 26 को पुल का टेंडर किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार को कोई भी अधिकारी इस कार्य को जितना पीछे करेगा उतना ही धरना प्रदर्शन मजबूत होगा। धरने प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

ये रहे धरने पर मौजूद मीर हसन, दिलशाद खां, नजीर अहमद, जाहिद, सलीम, इसलाम, अंसारी, वसीम, मुजम्मिल खां, आजम खां, खुर्शीद कुरैशी, समीर, सनव्वर, शाहनवाज, विकास कुमार, मेहर सिंह, चरण सिंह, इंतजार, रवि, रिंकू, हाजी मकसूद, अब्दुल समद खां, मोहम्मद अब्दुल, राव अदनान, बब्लू, राव फारुक, राव आफाक, राव परवेज, इस्तियाक, सलीम, अनीस, राजू, फहीम, इकबाल अहमद, कालू, जय सिंह, अरुण कुमार, शाहनवाज चौधरी, राव नौशाद, आसिफ, इरफान, राव आमिर, रिहान कुरैशी, शमीम, इनाम, हामिद, आसिम, इकराम, कविंद्र, मोनिस शाह, सिफतेन, रविशु खां, प्रवेज आजम, अब्दुल कादिर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें