फोटो गैलरी

Hindi Newsआज होगा यात्रा शुरू करने पर फैसला

आज होगा यात्रा शुरू करने पर फैसला

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर मौसम भारी पड़ रहा है। आपदा के बाद यहां के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हो गये थे, किंतु सरकार और प्रशासन के प्रयासों से दोबारा व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का प्रयास...

आज होगा यात्रा शुरू करने पर फैसला
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 29 Jul 2014 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर मौसम भारी पड़ रहा है। आपदा के बाद यहां के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हो गये थे, किंतु सरकार और प्रशासन के प्रयासों से दोबारा व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का प्रयास किया गया है। सरकार के निर्देशों पर रविवार को जैसे ही यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया फिर से मौसम विभाग के अलर्ट ने प्रशासन को दो दिनों के लिए यात्रा रोकने पर मजबूर कर दिया।

अब मंगलवार को आगे की यात्रा शुरू कराने पर प्रशासन निर्णय लेगा। सोमवार को केदारनाथ में दिनभर हल्की बारिश रही जबकि सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोनप्रयाग में बीआरओ का पुल न बनने से अभी सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को पैदल चलना पड़ेगा। जिलाधिकारी डाॠ राघव लंगर ने बताया कि बुधवार से यात्रा शुरू होगी इस पर मंगलवार सांय निर्णय लिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें