फोटो गैलरी

Hindi Newsरहने लायक वैश्विक शहरों में दिल्ली 111वें पायदान पर

रहने लायक वैश्विक शहरों में दिल्ली 111वें पायदान पर

नई दिल्ली। दुनिया के रहने लायक शहरों के एक ताजा अध्ययन में दिल्ली विश्व के 140 शहरों में 111वें पायदान पर है जिससे भारत के प्रदूषित व अस्त व्यस्त शहरों में शहरी नियोजन के अभाव का संकेत मिलता है।...

रहने लायक वैश्विक शहरों में दिल्ली 111वें पायदान पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 21 Aug 2014 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। दुनिया के रहने लायक शहरों के एक ताजा अध्ययन में दिल्ली विश्व के 140 शहरों में 111वें पायदान पर है जिससे भारत के प्रदूषित व अस्त व्यस्त शहरों में शहरी नियोजन के अभाव का संकेत मिलता है। इकोनामिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के इस अध्ययन में भारत की राजधानी दिल्ली की रैकिंग मोरक्को के शहर कासाब्लांका के समान है।

हालांकि दिल्ली के शैक्षणिक संस्थान इस मामलों में रैकिंग 80वीं है। एशियाई देशों में पाकिस्तान के कराची और बांग्लादेश के ढाका शहर की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है और उनकी रैंकिंग क्रमश: 135 व 139 है।

रैंकिंग में आस्ट्रेलिया का मेलबर्न लगातार चौथे साल पहले पायदान पर रहा, जबकि विएना दूसरे पायदान पर रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें