फोटो गैलरी

Hindi Newsड्रंकन ड्राइविंग में छह हजार से ज्यादा चालक गिरफ्तार

ड्रंकन ड्राइविंग में छह हजार से ज्यादा चालक गिरफ्तार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार की गई ड्रंकन ड्राइविंग चेकिंग में इस साल 15 जुलाई तक 18645 चालक पकड़े गए हैं। इस अभियान में 9941 गाडि़यां जब्त की गई, जबकि 6235 चालक गिरफ्तार...

ड्रंकन ड्राइविंग में छह हजार से ज्यादा चालक गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 Jul 2014 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार की गई ड्रंकन ड्राइविंग चेकिंग में इस साल 15 जुलाई तक 18645 चालक पकड़े गए हैं। इस अभियान में 9941 गाडि़यां जब्त की गई, जबकि 6235 चालक गिरफ्तार किए गए। खास बात है कि इनमें से 16 हजार से ज्यादा चालकों ने अपने शपथ पत्र में दोबारा से ऐसी गलती न करने की बात कही है। पिछले साल इस अवधि में 17366 चालक पकड़े गए थे। ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) अनिल शुक्ला का कहना है कि इस वर्ष के आरंभ से ही शराबी वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया गया था।

दिल्ली के 80 इलाकों में ट्रैफिक पुलिस ने पिकेट लगाकर वाहन चालकों की जांच की थी। इस अभियान में संबंधित जिलों के एसीपी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी शामिल रहे। जिन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें 11028 दुपहिया वाहन चालक, 5468 कार, 689 आॠटो, 666 एचटीवी, एलजीवी व एमजीवी, 349 डिलीवरी वैन, 318 टैक्सी, 56 ग्रामीण सेवा, 23 चार्टर्ड बस, 6 स्कूल बस, 6 आरटीवी व 14 कॉल सेंटर की गाडि़यां चलाने वाले ड्राइवर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे 22 वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई।

अभी तक 47 चालकों को एक से तीन दिन तक जेल की सजा भी मिली है। इस बार ट्रैफिक पुलिस ने शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के अलावा उनकी काउंसलिंग भी शुरू की है। अभी तक 16937 चालकों को काउंसलिंग दी गई है। इसमें उन्हें एक लघु फिल्म भी दिखाई जाती है। सभी तरह की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चालक एक शपथ पत्र भी ट्रैफिक पुलिस को देते हैं। इसके अलावा जिन वाहनों पर ड्राइवर नशे में मिलते हैं, उनके मालिकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें