फोटो गैलरी

Hindi Newsशहर में स्वाइन फ्लू से एक की मौत

शहर में स्वाइन फ्लू से एक की मौत

शुक्रवार सुबह स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक महिला की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। इन्हें मथुरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया गया था। जिले में...

शहर में स्वाइन फ्लू से एक की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 16 Jan 2015 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें




शुक्रवार सुबह स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक महिला की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। इन्हें मथुरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया गया था। जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के चार मरीजों की पहचान की गई है। इनमें एक संभावित है।
जवाहर कॉलोनी की 49 वर्षीय चंचल भाटिया को सांस में परेशानी, बलगम में खून आने और खासी की शिकायत पर क्यूआरजी अस्पताल में भर्ती किया था। इन्हें उच्च रक्तचाप व मधुमेह की शिकायत पहले से ही थी। जांच के दौरान इनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए। मरीज की स्थिति लगातार खराब होने के कारण उन्हें बुधवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था। स्वाइन फ्लू के इंचार्ज डॉ. राम भगत ने बताया कि इनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार देर रात निजी अस्पताल प्रशासन ने भेजी थी। इनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी एकत्रित कर विभाग के उच्च अधिकारियों को चण्डीगढ़ भेजी जाएगी। उनका कहना है कि मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर, कर्मचारी व परिवार के सदस्यों को टेमीफ्लू नामक दवा दे दी गई है।
------------------
पहली मौत के कारणों पर असमंजस
सेक्टर 21 सी के 59 वर्षीय इकबाल सिंह की किस बीमारी से मौत हुई थी? इसको लेकर असमंजस पैदा हो गया है। इनको खांसी, बुखार व सीने में दर्द की शिकायत पर एशियन अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती करवाया गया था। जहां उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग में रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त स्वाइन फ्लू को उसकी मौत की वजह बताया जा रहा था, हालांकि उस वक्त दिल्ली से उनकी रिपोर्ट नहीं आई थी। बहरहाल, अब सीएमओ का दावा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
------------------
डॉक्टर में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण
गुरुवार देर शाम बल्लभगढ़ राजकीय अस्पताल में तैनात एक अन्य वरिष्ठ डॉक्टर में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले है। उनका स्वाइन लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले की पुष्टि की जाएगी।

सिविल सजर्न डॉ. गुलशन अरोड़ा: जिले में स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत है। इससे पहले इकबाल सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

ये सावधानी बरतें

-यह बीमारी ड्रापलेटस के माध्यम से फैलती है
-फ्लू का विषाणु कम तापमान में अधिक समय तक जीवित रहता है
-इंफलूंजा एच1-एन1 से बचाव के लिए अपने मुंह को रूमाल या टिशू से ढककर रखें
- हाथ साबुन से हमेशा धोएं
-आंख, नाक व मुंह को बार बार छूने से बचें
-भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें
-स्वाइन-फ्लू से प्रभावित व्यक्तियों से एक हाथ दूरी रखें
-काफी मात्र में पानी और पोषण आहार लें
-किसी से हाथ न मिलाएं, गले भी न मिलें
-डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवाई न लें
-घर या कार्यालय में खिड़की खोलकर रखें
-धुम्रपान न करें
-यदि मरीज को पांच दिन से अधिक बुखार है तो जांच करवाएं

स्वाइन फ्लू के लक्षण
-    उच्च ताप का बुखार
-    खांसी, जुकाम व गला खराब
-    ठंड लगना, उल्टी दस्त होना
-    नाक बंद होना व बहना
-    बदन दर्द व सिरदर्द
-    थकान व सुस्ती महसूस करना
-    श्वास संबंधी परेशानी

जिले में स्वाइन फ्लू के आंकडे
 वर्ष             संभावित        कंफ्र्म        मृत्यु  
 2009          2433          186           02
 2010            444           22           02
 2011              0             0            00
 2012              0             0            00
2013             857           133         10
2014              00             00          00
2015             01            03            01

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें