फोटो गैलरी

Hindi Newsबसपा नेता मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट

बसपा नेता मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट

बहुजन समाज पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एक मामले में स्थानीय अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।      अपर मुख्य...

बसपा नेता मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट
एजेंसीFri, 19 Dec 2014 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एक मामले में स्थानीय अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
    
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पंचम) सरोज कुमार यादव ने यह वारंट कल जारी किया और मामले की सुनवाई की अगली तारीख पांच जनवरी 2015 तय की। अदालत में वकील अनिल तिवारी की ओर से दायर परिवाद में कहा गया है कि मौर्य ने 21 सितंबर को एक विवादित बयान दिया था, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
    
अदालत ने 20 नवंबर को हुई सुनवाई में प्रथम दृष्टया धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला मानते हुए उन्हें अदालत में तलब किया था। मौर्य अदालत में हाजिर नहीं हुए इसलिए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें