फोटो गैलरी

Hindi Newsढाई लाख रुपये से भरा बैग मेट्रो यात्री को लौटाया

ढाई लाख रुपये से भरा बैग मेट्रो यात्री को लौटाया

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में एक यात्री को सीआईएसएफ के एक अधिकारी की सक्रियता से वह थैला वापस मिल गया जिसमें करीब ढाई लाख रुपये नकद रखे हुए थे। यह घटना दिन में करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई जब सीआईएसएफ...

ढाई लाख रुपये से भरा बैग मेट्रो यात्री को लौटाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Oct 2014 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में एक यात्री को सीआईएसएफ के एक अधिकारी की सक्रियता से वह थैला वापस मिल गया जिसमें करीब ढाई लाख रुपये नकद रखे हुए थे। यह घटना दिन में करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई जब सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल एम के सिंह ने लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर एक्सरे जांच मशीन के पास एक लावारिस बैग देखा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बैग की सुरक्षा जांच की गई और उसमें करीब ढाई लाख रुपये नकद मिले।

सीआईएसएफ अधिकारी ने रुपये से भरा बैग स्टेशन कंट्रोलर के कार्यालय में जमा करा दिया। दिल्ली के ही त्रिलोकपुरी इलाके का निवासी हंसराज बाद में बैग का दावा करने के लिए स्टेशन पहुंचा। सीआईएसएफ अधिकारी के अनुसार पूछताछ से पुष्टि करने के बाद बैग उसे लौटा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें