फोटो गैलरी

Hindi Newsअराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी निगाह

अराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी निगाह

बीजपुर। हिन्दुस्तान संवाद। विश्वकर्मा पूजनोत्सव, नवरात्र, बकरीद एवं दुर्गापूजा के मद्देनजर मंगलवार की शाम बीजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गयी। बैठक की अध्यक्षता बीजपुर थानाध्यक्ष विजय...

अराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी निगाह
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 Sep 2014 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

बीजपुर। हिन्दुस्तान संवाद। विश्वकर्मा पूजनोत्सव, नवरात्र, बकरीद एवं दुर्गापूजा के मद्देनजर मंगलवार की शाम बीजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गयी। बैठक की अध्यक्षता बीजपुर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश यादव ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। पूजा समितियों, पण्डालों से लेकर पूरी जानकारी पुलिस को मुहैया कराना जरूरी है। नशे की हालत में पूजा पाठ करने से बचें। किसी भी प्रकार की अनहोनी या दुर्घटना की सूचना पुलिस को दें।

विजर्सन के दौरान नशें में पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई सख्त की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से नाथीराम मंगला, अनील सिंह मेहता, ग्राम प्रधान नेमना लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, रोहित पाल, मनोज वर्मा, संजील बेग, शंकर दयाल, बद्री प्रसाद, के साथ-साथ तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें