फोटो गैलरी

Hindi Newsमानक की अनदेखी पर भड़के ग्रामीण

मानक की अनदेखी पर भड़के ग्रामीण

अभोली। हिन्दुस्तान संवाद अभोली विकास खंड के राजस्व ग्राम गोपीपुर सेमरा में हो रहे प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में मानक की अनदेखी पर ग्रामीण भड़क उठे। इसे लेकर निर्माण कार्य करा रहे ग्रामीणों और...

मानक की अनदेखी पर भड़के ग्रामीण
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 26 Aug 2014 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अभोली। हिन्दुस्तान संवाद अभोली विकास खंड के राजस्व ग्राम गोपीपुर सेमरा में हो रहे प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में मानक की अनदेखी पर ग्रामीण भड़क उठे। इसे लेकर निर्माण कार्य करा रहे ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक पहुंच गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि मानक को दरकिनार कर कार्य कराया जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार राजेश गौतम पण्डा पुत्र जयराम निवासी हरिकरनपुर को पीट दिया। यह मामला थाने के अलावा प्रमुख सचिव तक भी पहुंचा।

उधर, भवन निर्माण प्रभारी शिवशंकर तिवारी ने कहा कि समस्या घटिया निर्माण को लेकर यहां तक पहुंची। विद्यालय की जो फर्श बनायी गयी है वह पैर रखने मात्र से टूट जा रही है। इस संबंध में ग्राम प्रधान राजेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने सारी जिम्मेदारी ठेकेदार को दे दी है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें