फोटो गैलरी

Hindi Newsटीईटी अभ्यर्थी लेंगे न्यायालय की शरण

टीईटी अभ्यर्थी लेंगे न्यायालय की शरण

वाराणसी। टीईटी मोर्चा ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे। अभ्यर्थियों ने भर्ती में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों के...

टीईटी अभ्यर्थी लेंगे न्यायालय की शरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 Aug 2014 01:26 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। टीईटी मोर्चा ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे। अभ्यर्थियों ने भर्ती में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का मुकदमा दाखिल करने का मन बना लिया है।

इस संदर्भ में सोमवार को सिगरा स्थित शहीद उद्यान में हुई बैठक में लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार न्यायालय के आदेश के बावजूद भर्ती की कार्रवाई शुरू नहीं की जा रही है।

बैठक में विद्या सागर सिंह, कमलेश सिंह कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, अश्वनी मौर्य, विनोद सिंह, पंकज सिंह, मनोज, सीपी तिवारी, सुशील सिंह, रणजीत सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें