फोटो गैलरी

Hindi Newsएक लोटा जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते है शिव

एक लोटा जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते है शिव

सहारनपुर। नवादा रोड स्थित शिव शक्ति मंदिर में आयोजित सावन माह की कथा में पंडित धमेंर्द्र भारद्वाज ने कहा कि भक्ति में शक्ति होती है। सावन माह में एक लोटा जल से प्रसन्न होकर शिव भक्तों की मनोकामनाएं...

एक लोटा जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते है शिव
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 17 Jul 2014 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर। नवादा रोड स्थित शिव शक्ति मंदिर में आयोजित सावन माह की कथा में पंडित धमेंर्द्र भारद्वाज ने कहा कि भक्ति में शक्ति होती है। सावन माह में एक लोटा जल से प्रसन्न होकर शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते है। कथा में नागेंद्र प्रसाद भदोला, संतोष, मेघा, सुमन, आशीष, प्रेम नारायण, विशंबर नाथ बजाज, सुरेंद्र सैनी आदि शामिल रहे। शिव सर्वशक्तिमान सहारनपुर। गोविंद नगर स्थित शिवमहापुराण की कथा में शिव महिमा का गुणगान करते हुए पंडित पूर्ण भारद्वाज ने कहा कि शिव दयालु एवं न्यायकारी है।

वह सर्वशक्ति मान सर्वज्ञ एवं सर्वव्यापी है। इस अवसर पर राजीव कपूर, विशंबर नाथ बजाज, सुमन, सरोज, निधि, कामिनी आदि मौजूद रहे। भगवान वही करते हैं जो भक्त चाहते हैं : गोपाल सहारनपुर। इस्कान प्रचार समिति की ओर से नुमाइश कैंप स्थित एक पैलेस में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुरुक्षेत्र से आए साक्षी गोपाल दास ने कहा कि ईश्वर सर्वशक्तिमान है। वह वहीं करते है जो भक्त चाहते है। समारोह में अरुणकांत बांगा, डा. एसके गुप्ता, सोम गोयल, जसवंत अरोड़ा, अतुल सिंघल, रविंद्र मित्तल, विशंबर नाथ बजाज, अशोक गुप्ता, डा. राहुल सिंह, अनिल अग्रवाल, राजीव, विकास, गौरव, कृष्ण गोपाल, रमेश, जितेंद्र, संतोष, रोमिला, ऋतु, मीनू आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें