फोटो गैलरी

Hindi Newsसब तैयार, 13 सीटों पर आज आर-पार

सब तैयार, 13 सीटों पर आज आर-पार

पहले चरण में होने वाली 13 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होने हैं। इस चरण में कुल 33 लाख 61 हजार मतदाता 199 उम्मीदवारों में से अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। मतदाता सात बजे सुबह से तीन बजे...

सब तैयार, 13 सीटों पर आज आर-पार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Nov 2014 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले चरण में होने वाली 13 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होने हैं। इस चरण में कुल 33 लाख 61 हजार मतदाता 199 उम्मीदवारों में से अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। मतदाता सात बजे सुबह से तीन बजे शाम तक मतदान कर सकते हैं। 13 विधानसभा सीटों में चार अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। छह सीटें सामान्य कोटि की हैं। पहले चरण में 18 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं पांच विधानसभा सीटों पर 16 से अधिक उम्मीदवार हैं। पहले चरण में डालटनगंज विधानसभा में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी है। वहीं चतरा में सबसे कम 7 उम्मीदवार है। मतदाताओं की संख्या के मामले में चतरा सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है और गुमला सबसे छोटी विधानसभा सीट है।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमानी पांडेय ने कहा कि सभी मतदान केद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को डराने-धमकाने से रोकने के लिए सुरक्षा बलों की नियमित पैट्रोलिंग की जाएगी।
दस सीटिंग विधायकों के भाग्य का होना है फैसला
पहले चरण में 10 पर सीटिंग विधायक भाग्य आजमा रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी को डालटनगंज में, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का लोहरदगा में और राजद प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह को गढ़वा में साख बचाने की चुनौती है।
इनकी प्रतिष्ठा दांव पर
राजद के जनार्दन पासवान , संजय प्रसाद सिंह यादव, रामचंद्र सिंह, मनोज भुइयां
कांग्रेस के विदेश सिंह, अजय दूबे, बिनोद किस्पोप्ता
भाजपा के जयप्रकाश सिंह भोक्ता, समीर उरांव, हरेकृष्ण सिंह, ब्रजमोहन राम, रामचंद्र चंद्रवंशी, राधाकृष्ण किशोर, सत्येंद्र नाथ तिवारी, अनंत प्रताप देव
आजसू के कमल किशोर भगत
झामुमो के भूषण तिर्की, चमरा लिंडा
झाविमो के सत्यानंद भोक्ता, प्रभात भुइयां, रामचंद्र केसरी
नौजवान संघर्ष मोरचा के भानू प्रताप शाही, एनसीपी के कमलेश सिंह, निर्दलीय दिलीप सिंह नामधारी

इन सीटों पर होंगे मतदान
चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर

मतदाताओं पर एक नजर
कुल मतदाता: 33 लाख 61 हजार
पुरुष मतदाता : 17, 84,848
महिला मतदाता: 15,77,090
थर्ड जेंडर :2
18-19 आयु वर्ग के मतदाता: 1,98,293

मतदान केद्रों के आंकड़े
कुल मतदान केंद्र:3961
अति संवेदनशील मतदान केंद्र:1752
संवेदनशील मतदान केंद्र:1104
बूथों पर वेबकास्टिंग: 263

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें