फोटो गैलरी

Hindi Newsचारा घोटाला:फर्जी निकासी मामले में 10 बरी, 23 दोषी

चारा घोटाला:फर्जी निकासी मामले में 10 बरी, 23 दोषी

बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से सात करोड़, छह लाख रुपये की अवैध निकासी के एक मामले में शनिवार को विशेष सीबीआई अदालत ने 10 लोगों को बरी कर दिया, जबकि 23 अन्य को दोषी करार दिया। बीके...

चारा घोटाला:फर्जी निकासी मामले में 10 बरी, 23 दोषी
एजेंसीSat, 23 Aug 2014 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से सात करोड़, छह लाख रुपये की अवैध निकासी के एक मामले में शनिवार को विशेष सीबीआई अदालत ने 10 लोगों को बरी कर दिया, जबकि 23 अन्य को दोषी करार दिया।

बीके गौतम की विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले के मामले आरसी 54ए-96 में अपना फैसला सुनाया और दस आरोपियों को बरी कर दिया और 23 अन्य को दोषी करार दिया। अदालत सजा की अवधि के बारे में अपना फैसला थोड़ी देर में सुनायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें