फोटो गैलरी

Hindi Newsइराक में आईएस के ठिकानों पर अमेरिका के 23 हवाई हमले

इराक में आईएस के ठिकानों पर अमेरिका के 23 हवाई हमले

अमेरिका ने इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के ठिकानों पर 22 तथा सीरिया में इसी गुट के आतंकवादियों पर एक हवाई हमला किया है।     अमेरिकी मध्य कमान ने शनिवार को...

इराक में आईएस के ठिकानों पर अमेरिका के 23 हवाई हमले
एजेंसीSun, 26 Oct 2014 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के ठिकानों पर 22 तथा सीरिया में इसी गुट के आतंकवादियों पर एक हवाई हमला किया है।
   
अमेरिकी मध्य कमान ने शनिवार को बताया कि सीरिया में यह हवाईहमला कुर्द शहर कोबानी के निकट किया गया जिसमें आतंकवादियों के हथियार रखने का ठिकाना नष्ट हो गया।
   
मध्यकमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इराक में आईएस आतंकवादियों के खिलाफ कुल 22 हवाई हमले किए गए जिनमें से हमला मोसुल पर 10 हवाई हमले पनबिजली इकाई पर तथा आठ हमले आई एस के विभिन्न ठिकानों पर किए गए।
   
बयान में कहा गया कि तीन हवाई हमले बैजी तेल शोधक संयंत्र के दक्षिणी क्षेत्र में किए गए। सभी हमले पिछले दो दिनों में किए गए हैं। इन हवाई हमले में कई इमारतें नष्ट हो गई लेकिन इनमें आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें