फोटो गैलरी

Hindi Newsउप्र अल्पसंख्यक आगरा के डीएम, एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

उप्र अल्पसंख्यक आगरा के डीएम, एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कथित तौर पर जबरन धर्मान्तरण कराए जाने को लेकर उठे विवाद के बीच आगरा के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सदस्य सुहैल...

उप्र अल्पसंख्यक आगरा के डीएम, एसएसपी से मांगी रिपोर्ट
एजेंसीThu, 11 Dec 2014 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कथित तौर पर जबरन धर्मान्तरण कराए जाने को लेकर उठे विवाद के बीच आगरा के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सदस्य सुहैल अयूब ने आज बताया कि आयोग ने आगरा के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस सिलसिले में तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।
     
अयूब ने कहा कि जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए आयोग के सदस्य आगरा भी जाएंगे। आयोग जल्द ही आगरा जाएगा। एक या दो दिन में तारीख तय हो जाएगी। आगरा में एक हिंदू संगठन धर्म जागरण मंच द्वारा 100 मुसलमानों का कथित जबरन धर्मान्तरण कराया गया था। यह मुद्दा संसद में भी उठा है।
     
आगरा की पुलिस ने इस संगठन और इसके उप्र संयोजक नंद किशोर के खिलाफ मंगलवार देर रात एक मामला दर्ज किया और मामले में जांच का काम शुरू किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें