फोटो गैलरी

Hindi Newsनई दिल्ली के प्लेटफार्म तक पहुंचना हुआ आसान

नई दिल्ली के प्लेटफार्म तक पहुंचना हुआ आसान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्लेटफार्म तक पहुंचना आसान होगा। अजमेरी गेट की ओर से स्टेशन परिसर में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 16 के बाहर बने प्री पेड...

नई दिल्ली के प्लेटफार्म तक पहुंचना हुआ आसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 31 Mar 2015 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्लेटफार्म तक पहुंचना आसान होगा। अजमेरी गेट की ओर से स्टेशन परिसर में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 16 के बाहर बने प्री पेड टैक्सी बूथ के करीब नया एस्केलेटर लगा दिया है। 10 दिनों में इसको शुरू भी कर दिया जाएगा।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मेट्रो और अजमेरी गेट की ओर से यात्री बड़ी संख्या में स्टेशन में आते हैं। कई महीनों से खराब पड़े एस्केलेटर के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

ऐसे में महिला और बुजुर्ग यात्रियों को काफी मुश्किल होती है। नया एस्केलेटर शुरू होने के साथ ही यात्री स्टेशन की इमारत में दाखिल हुए बिना ही एस्केलेटर के जरिए सीधे फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर पहुंच जाएंगे। ये फुटओवर ब्रिज प्लेटफार्म नंबर एक से 16 तक सभी प्लेटफार्मो को जोड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें