फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत का पहला रेट्रो मोबाइल ‘द ब्रिक’ हुआ लांच

भारत का पहला रेट्रो मोबाइल ‘द ब्रिक’ हुआ लांच

बिनाटोन कंपनी ने भारत का पहला रेट्रो मोबाइल ‘द ब्रिक’ लांच किया है। इस फोन की खासियत इसका स्टैंडबाय टाइम है। 80 के दशक जैसी स्टाइल वाला इस फोन को ब्लूटूथ के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से...

भारत का पहला रेट्रो मोबाइल ‘द ब्रिक’ हुआ लांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Nov 2014 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बिनाटोन कंपनी ने भारत का पहला रेट्रो मोबाइल ‘द ब्रिक’ लांच किया है। इस फोन की खासियत इसका स्टैंडबाय टाइम है। 80 के दशक जैसी स्टाइल वाला इस फोन को ब्लूटूथ के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। यह एक महीने के स्टैंडबाय टाइम देगा। द ब्रिक की भारत में कीमत 3,495 रुपये होगी। इसमें टू इन वन मोबाइल फोन और ब्लूटूथ हैंडसेट- अपने स्मार्टफोन से इसे आप ब्लूटूथ के जरिए पेयर कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट्स, म्यूजिक और कॉल लॉग भी ब्लूटूथ के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही स्पीकर से म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं। म्यूजिक के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें