फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस को 15 सीटों पर सीधे मुकाबले की उम्मीद

कांग्रेस को 15 सीटों पर सीधे मुकाबले की उम्मीद

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लगातार शिकस्त खा रही कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है। पार्टी का मानना है कि मौजूदा स्थितियों में वह पिछले चुनाव का प्रदर्शन बरकरार...

कांग्रेस को 15 सीटों पर सीधे मुकाबले की उम्मीद
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 27 Jan 2015 12:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लगातार शिकस्त खा रही कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है। पार्टी का मानना है कि मौजूदा स्थितियों में वह पिछले चुनाव का प्रदर्शन बरकरार रखने में कामयाब रहती है, तो यह बड़ी उपलब्धि होगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी सीट को तीन हिस्सों में बांट चुनावी रणनीति बनाई है। ‘प्लान ए’ के तहत पिछले चुनाव में जीती आठ सीटों के साथ कुल 15 सीट चुनी है। पार्टी को भरोसा है कि इन सभी पर स्थिति मजबूत है और वह जीत दर्ज कर सकती है।

विधानसभा चुनाव रणनीति को अंजाम देने में जुटे एक बड़े नेता के मुताबिक, ‘प्लान बी’ के तहत पार्टी ने 20 सीट चुनी है। इन सीट पर पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पर पार्टी मजबूती से चुनाव लड़े तो वह दूसरे नंबर तक पहुंच सकती है। स्थितियां अनुकूल रही तो जीत की भी संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें