फोटो गैलरी

Hindi Newsडीटीसी ने 10 वर्षों में 787 लोगों की जान ली

डीटीसी ने 10 वर्षों में 787 लोगों की जान ली

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों से पिछले 10 वर्षों में हुई दुर्घटना में 787 लोगों की जान चली गई। 2678 लोग विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल हो गए। डीटीसी के पास उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक मार्च 2013 से...

डीटीसी ने 10 वर्षों में 787 लोगों की जान ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 Sep 2014 11:19 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों से पिछले 10 वर्षों में हुई दुर्घटना में 787 लोगों की जान चली गई। 2678 लोग विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल हो गए। डीटीसी के पास उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक मार्च 2013 से अप्रैल 2014 के बीच विभिन्न दुर्घटनाओं में 63 लोगों को कुचल गए और 184 लोग जख्मी हो गए।

इस दौरान डीटीसी बसों से दुर्घटना के 225 मामले हुए जिनमें से 33 दुर्घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुईं। आंकड़े के मुताबिक, 2012-2013 के दौरान डीटीसी बसों के कारण दुर्घटना के 251 मामले हुए, 68 लोगों की मौत हो गई और 229 जख्मी हो गए। इनमें से 39 मामले लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुए। आंकड़े के मुताबिक, इनके अलावा डीटीसी बसों से 77 लोगों की मौत हुई और 274 लोग जख्मी
हो गए।

2011-2012 के दौरान 264 दुर्घटनाएं हुईं और इनमें से 80 दुर्घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुईं। इस वर्ष जनवरी में कथित रूप से फर्जी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले डीटीसी के 600 चालकों पर सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलू ने वर्णाधता के आरोप लगाए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें