फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने बयां किया दर्द

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने बयां किया दर्द

बिहार में दवा खरीद घोटाला मामले पर की गई कार्रवाई को लेकर एक तरफ मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुद की पीठ थपथपा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का अपना दर्द बयां करने से खुद...

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने बयां किया दर्द
एजेंसीTue, 14 Oct 2014 11:49 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में दवा खरीद घोटाला मामले पर की गई कार्रवाई को लेकर एक तरफ मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुद की पीठ थपथपा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का अपना दर्द बयां करने से खुद को नहीं रोक पा रहे।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से दवा घोटाले के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘विभाग में क्या हो रहा है, मुझे पता नहीं चलता। मैं सिर्फ हस्ताक्षर करता हूं। मैं लेटर बॉक्स हूं। जो आता है, ऑर्डर दे देता हूं।’’

दवा घोटाले पर आगे की कार्रवाई के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कुछ पता नहीं है, जब कार्रवाई हो जाती है, तब मुझे इसका पता चलता है। जब मुझे पता चलेगा तब आपको भी बता दिया जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने दो दिन पूर्व दो करोड़ रुपये की दवा खरीद घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए चार अधिकारियों को निलंबित किया है और चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।

बिहार सरकार द्वारा दवा घोटाले में गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही कारवाई की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार चिकित्सा सेवा अधोसंरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) ने स्टेट हेल्थ सोसायटी द्वारा तय दर से अधिक दर पर 14.48 करोड़ रुपये की दवाइयां खरीदी। इसके अलावा बीएमएसआईसीएल ने मेडिपोल और लैबोरेट से 19.6० करोड़ रुपये की दवाइयां खरीदीं। ये कंपनियां दूसरे राज्यों की काली सूची में शामिल हैं। इधर, मुख्यमंत्री मांझी ने सोमवार को कहा कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, जो अधिकारी दोषी थे, उन पर कारवाई की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें