फोटो गैलरी

Hindi Newsबुखार की चपेट में हैं तो इन्हें आजमाएं

बुखार की चपेट में हैं तो इन्हें आजमाएं

इस मौसम में जुकाम, बुखार, दस्त, अजीर्ण आदि की समस्या आम बात होती है, लेकिन ऐसी किसी समस्या की चपेट में आ जाने पर लापरवाही काफी तकलीफदेह बन जाती है। इनसे बचाव के घरेलू उपाय बता रहे हैं वैद्य हरिकृष्ण...

बुखार की चपेट में हैं तो इन्हें आजमाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 Aug 2014 10:17 AM
ऐप पर पढ़ें

इस मौसम में जुकाम, बुखार, दस्त, अजीर्ण आदि की समस्या आम बात होती है, लेकिन ऐसी किसी समस्या की चपेट में आ जाने पर लापरवाही काफी तकलीफदेह बन जाती है। इनसे बचाव के घरेलू उपाय बता रहे हैं वैद्य हरिकृष्ण पाण्डेय ‘हरीश’

बुखार
इस मौसम में होने वाला बुखार संक्रमण से होता है। इसके प्रकोप का भी आसानी से आभास हो जाता है। आंखें जलना, शरीर में टूटन, सुस्ती, ठंड लगना आदि बुखार आने के लक्षण हैं।
गिलोय का रस इस मौसम के बुखार में अति उपयोगी साबित होता है। ठंड लगकर बुखार आए तो अजवायन एक चौथाई चम्मच सुबह-शाम  गर्म पानी की सहायता से लें।

जुकाम
नाक बंद हो तो अजवायन दो चम्मच तवे पर गर्म कर सूती कपड़े में बांधकर सूंघना फायदेमंद है।
अजवायन का चूर्ण बनाकर नस्वार की तरह सूंघना हितकर रहता है।

दस्त
बार-बार दस्त आए या पतला पखाना हो और ऐंठन और मरोड़ हो तो अनार का रस दो-दो चम्मच दिन में तीन बार पिलाना, पानी उबाल कर ठंडा करके बार-बार पिलाना, नमक चीना का घोल बना कर बार-बार पिलाना हितकर है।

अजीर्ण
नींबू को आधा काटकर गर्म करके पिसी काली मिर्च, नमक लगाकर तीली से गोद कर चूसने से लाभ होगा।
अनार के रस में शहद मिलाकर पीना भी हितकर होता है।
कब्ज दूर करने में त्रिफला चूर्ण या पंचस्कार चूर्ण एक चम्मच रात को गर्म पानी से लेना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें