फोटो गैलरी

Hindi Newsगूगल ड्राइव में ऐसे सेव करें व्हाट्सएप डाटा

गूगल ड्राइव में ऐसे सेव करें व्हाट्सएप डाटा

व्हाट्सएप यूजर क्लाउड सेवा गूगल ड्राइव पर अपना डाटा सेव कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने सभी यूजर के लिए यह फीचर जारी किया है। यह सुविधा एप के लेटेस्ट वर्जन 2.12.45 पर मौजूद है। लेटेस्ट वर्जन में चैट...

गूगल ड्राइव में ऐसे सेव करें व्हाट्सएप डाटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Apr 2015 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

व्हाट्सएप यूजर क्लाउड सेवा गूगल ड्राइव पर अपना डाटा सेव कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने सभी यूजर के लिए यह फीचर जारी किया है।

यह सुविधा एप के लेटेस्ट वर्जन 2.12.45 पर मौजूद है। लेटेस्ट वर्जन में चैट सेटिंग के विकल्प पर जाएं।

यहां ‘बैकअप टू गूगल ड्राइव’ का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद जीमेल में लॉगइन करने का विकल्प आएगा ताकि आप अपने गूगल अकाउंट को बैकअप के लिए व्हाट्सएप से जोड सकें।

इससे पहले व्हाट्सएप का बैकअप फोन के मेमोरी कार्ड में सेव होता था।

गूगल ड्राइव पर15 जीबी स्पेस मुफ्त : यह गूगल की क्लाउड स्टोरेज सेवा है जहां 15 जीबी तक का स्पेस मुफ्त में मिलता है। यहां कुछ भी डाटा सेव किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें