फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश में लागू है अघोषित अपातकाल: डॉ. अजय

देश में लागू है अघोषित अपातकाल: डॉ. अजय

कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लागू है। वे रविवार को बिष्टूपुर स्थित तिलक पुस्कालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। डॉ. अजय ने आरोप लगाया कि निगरानी प्रधानमंत्री...

देश में लागू है अघोषित अपातकाल: डॉ. अजय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 05 Jul 2015 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लागू है। वे रविवार को बिष्टूपुर स्थित तिलक पुस्कालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। डॉ. अजय ने आरोप लगाया कि निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय से हर चीज की निगरानी की जा रही है। मीडिया की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी गई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी सभी चैनल और अखबारों पर निगरानी की जा रही थी कि किस चैनल में योग दिवस का प्रचार नहीं किया जा रहा है।

पूरे देश में दिख रही प्रधानमंत्री की तानाशाही
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आपातकाल लागू किया था। उस दौरान जो भी दुरुपयोग हुआ था, कांग्रेस ने स्वीकार किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। मोदी सरकार की तानाशाही पूरे देश में दिख रही है। सूटबूट वालों की सरकार है। यह सरकार गरीब, आदिवासी और महिलाओं के हक को मार रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीब और महिलाओं की योजना राशि में व्यापक स्तर पर कटौती की गई है।

राष्ट्रवाद का ढोंग
उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा केवल राष्ट्रवाद का ढोंग करती है। हकीकत यह है कि अंग्रेजों के शासनकाल में भारत छोड़ो आंदोलन का आरएसएस ने विरोध किया था। इन लोगों ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, आनंद बिहारी दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बोले डॉ. अजय
- भाजपा शासित प्रदेशों में हो रहे हजारों करोड़ रुपये के घोटाले
- घोटाले में संलिप्त 45 लोगों की चली गई जानें, हत्या की साजिश की आ रही बू
- सुप्रीम कोर्ट के रिटायर न्यायाधीश से करानी चाहिए घोटाले की जांच
- मुख्यमंत्री के परिवार के खिलाफ जांच करने में लाचारी जता रही राज्य की एजेंसियां
- छत्तीसगढ़ में जनवितरण प्रणाली में हुए है डेढ़ लाख करोड़ रुपये के घोटाले
- पंकजा मुंडे ने कॉरपोरेट कंपनियों को ठेका देने के लिए टेंडर की प्रक्रिया बदली है
- सबसे अधिक बेरोजगारी और भुखमरी आज गुजरात में ही है
- आदिवासी, गरीब, शोषित और महिलाओं की हो रही अनदेखी
- मोदी का गुजरात मॉडल यूनीसेफ की रिपोर्ट में फेल, रिपोर्ट उजागर करे मोदी सरकार
- व्यापम घोटाले में विद्यार्थियों की प्रतिभा मारी गई है
- राजस्थान में वसुंधरा राजे काला धन से ही धंधा कर रही है
- बड़े मोदी को बचाने में छोटे मोदी को आगे कर दिया गया है
- झारखंड में अभी तक केवल घोषणाएं हो रही है, ठोस कार्रवाई नहीं
- मणिपाल मेडिकल कॉलेज शुरू करने की मांग के समर्थन में होगा आंदोलन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें