फोटो गैलरी

Hindi Newsतुर्की ने IS से व्यापार के रूसी दावे को चुनौती दी

तुर्की ने IS से व्यापार के रूसी दावे को चुनौती दी

तुर्की ने रूस के इस दावे को चुनौती दी है कि उसने रूसी विमान को इस्लामिक स्टेट के साथ अपने तेल के व्यापार को बचाने के लिए गिराया। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप इरदोगन ने रूस के राष्ट्रपति से कहा कि...

तुर्की ने IS से व्यापार के रूसी दावे को चुनौती दी
एजेंसीTue, 01 Dec 2015 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

तुर्की ने रूस के इस दावे को चुनौती दी है कि उसने रूसी विमान को इस्लामिक स्टेट के साथ अपने तेल के व्यापार को बचाने के लिए गिराया। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप इरदोगन ने रूस के राष्ट्रपति से कहा कि अगर आप किसी के विरूद्ध कोई आरोप लगाते हैं तो आपको इसे साबित करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

तुर्की के राष्ट्रपति इस संबंध में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के पिछले सप्ताह के आरोप का जवाब दे रहे थे। रूस के राष्ट्रपति ने कहा था कि वह समझते हैं कि रूसी विमान को तुर्की से होकर किए जाने वाले तेल के व्यापार को बचाने के लिए किया गया।

इरदोगन ने पुतिन से कहा कि अगर आपके पास कोई दस्तावेजी सबूत हों तो उसे दिखाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें