फोटो गैलरी

Hindi Newsदुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता फिर खुला

दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता फिर खुला

स्पेन में दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता एल कैमिनिटो डेल रे फिर से खुल गया है। स्पेन के अधिकारियों की बदौलत यह रास्ता एक बार फिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का खास केंद्र बन गया है। स्पेन के मलागा में स्थित...

दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता फिर खुला
एजेंसीWed, 01 Apr 2015 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

स्पेन में दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता एल कैमिनिटो डेल रे फिर से खुल गया है। स्पेन के अधिकारियों की बदौलत यह रास्ता एक बार फिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का खास केंद्र बन गया है। स्पेन के मलागा में स्थित एल कैमिनिटो डेल रे दो ऊंची पहाड़ियों के बीच में लकड़ियों से बनाया गया एक फुटपाथ है। इस रास्ते से होकर पर्यटक पहाड़ियों की खूबसूरती का जायजा लेते हैं। साथ ही ग्वालडाहोर्स नदी से 330 फुट ऊपर बना यह संकरा रास्ता बंजी जंपिंग के लिए बेहद प्रसिद्ध है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस रास्ते को फिर से बनाने में करीब चार मिलियन पाउंड का खर्च आया है। डेल रे इतना अधिक प्रसिद्ध है कि उसे देखने के लिए जून तक सारी बुकिंग हो चुकी हैं। चार मील का यह फुटपाथ हफ्ते में छह दिन खुलता है और इसपर सीमित संख्या पर ही पर्यटक जा सकते हैं। इस रास्ते को पूरा करने में करीब चार से पांच घंटे का समय लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें