फोटो गैलरी

Hindi Newsबंदूक के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में गंवाई जान

बंदूक के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में गंवाई जान

सेल्फी क्लिक करना आपकी जान भी ले सकता है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के हूस्टन में हुआ, 19 वर्षीय डेलिऑन एलॉन्सो स्मिथ के साथ हुआ। स्मिथ बंदूक के साथ सेल्फी ले रहा था तभी गलती से बंदूक चली और उसे अपनी जान...

बंदूक के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में गंवाई जान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 04 Sep 2015 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सेल्फी क्लिक करना आपकी जान भी ले सकता है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के हूस्टन में हुआ, 19 वर्षीय डेलिऑन एलॉन्सो स्मिथ के साथ हुआ। स्मिथ बंदूक के साथ सेल्फी ले रहा था तभी गलती से बंदूक चली और उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई।

मंगलवार दोपहर को वो अपने कमरे में बंदूक लेकर सेल्फी क्लिक कर रहा था। पुलिस ने बताया कि बंदूक गलती से चल गई और गोली उसके गले में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

स्मिथ की दादी मां एल्मा डगलस ने कहा, 'हम अभी तक सदमे में हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि कल (सोमवार) को मेरा जन्मदिन था और वो मुझे शुभकामनाएं देने आया था। और अब ऐसा कुछ हो गया।'

यह ऐसी पहली घटना नहीं है, पिछले साल 22 वर्षीय मैक्सिकन आदमी भी इसी तरह बंदूक के साथ फोटो लेने के चक्कर में मर गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें