फोटो गैलरी

Hindi Newsमैरीकॉम महाराष्ट्र में कर मुक्त

मैरीकॉम महाराष्ट्र में कर मुक्त

ओलंपिक खेलों में अपने मुक्कों की ताकत दिखा चुकी भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम के जीवन पर इसी नाम से बनी फिल्म को महाराष्ट्र में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है। संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई इस फिल्म में...

मैरीकॉम महाराष्ट्र में कर मुक्त
एजेंसीFri, 29 Aug 2014 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

ओलंपिक खेलों में अपने मुक्कों की ताकत दिखा चुकी भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम के जीवन पर इसी नाम से बनी फिल्म को महाराष्ट्र में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है। संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई इस फिल्म में पांच बार विश्व चैंपियन रह चुकी मैरीकॉम की भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई है।

प्रियंका ने एक बयान में कहा यह बहुत ही अच्छी खबर है। यह मजबूत इरादों वाली एक महिला की कहानी है जिसने देश को गौरवान्वित किया। यह फिल्म उन सभी खिलाडियों को समर्पित है जो भारतीय ध्वज का गौरव बढ़ाने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं। अगर इससे उनकी उम्मीदों को बल मिलता है तो निश्चित रूप से हम इस पर गर्व कर सकते हैं।

वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स :निर्माता: के सीओओ अजीत अंधारे ने बताया हम राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट और महाराष्ट्र सरकार के आभारी हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए हमें सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज के दिन से ही उसे मिली कर छूट से समाज के बड़े वर्ग को मैरीकॉम के कौशल की झलक देखने को मिलेगी।

भंसाली के प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म को कर मुक्त किए जाने से दर्शक उत्साहित होंगे और फिल्म की भावना को समझेंगे। मैरीकॉम के जीवन पर बनी इस फिल्म में बताया गया है कि करियर के शिखर पर एक महिला बॉक्सर मातत्व को प्राथमिकता देती है। दो बच्चों को जन्म देने के बाद वह रिंग में दमदार तरीके से वापसी करती है।

उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। पूर्व में प्रख्यात धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग को महाराष्ट्र, बिहार, उप्र और अन्य राज्यों में कर मुक्त किया गया था। इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें