फोटो गैलरी

Hindi NewsTop 10 Ghazals of Jagjit singh

पुण्यतिथिः जगजीत सिंह की दस बेहतरीन गजलें

गजल किंग जगत सिंह की आज चौथी पुण्यतिथि है। 10 अक्टूबर 2011 को हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री ने बेहतरीन गजल गायक खो दिया था। जगजीत सिंह भले ही अब हमारे बीच नहीं हों लेकिन उनकी मखमली आवाज का जादू आज भी कायम...

पुण्यतिथिः जगजीत सिंह की दस बेहतरीन गजलें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 10 Oct 2015 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

गजल किंग जगत सिंह की आज चौथी पुण्यतिथि है। 10 अक्टूबर 2011 को हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री ने बेहतरीन गजल गायक खो दिया था। जगजीत सिंह भले ही अब हमारे बीच नहीं हों लेकिन उनकी मखमली आवाज का जादू आज भी कायम है।

आज भी उनकी गजलों से कई महफिलें जमती हैं। उनकी गजलों के बिना कोई भी महफिल अधूरी सी ही लगती है। 9 फरवरी 1941 को जन्में जगजीत सिंह ने गजल, भजन, क्लासिकल और फोक गाने गाए हैं।

उनकी बेहतरीन गजलों की अगर बात की जाए तो उन्हें नंबर में समेटा नहीं जा सकता है।

यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं जगजीत सिंह की टॉप 10 गजलें-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें