फोटो गैलरी

Hindi News'सेल्फी विथ डॉटर' मुहिम की आलोचना कर फंसी श्रुति सेठ

'सेल्फी विथ डॉटर' मुहिम की आलोचना कर फंसी श्रुति सेठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर' मुहिम पर सवाल उठाकरअभिनेत्री श्रुति सेठ मुसीबत में फंस गईं और आखिरकार उन्हें कहा, 'यह देश महिलाओं के लिए है ही नहीं'। इसकी वजह से वह टि्वटर ट्रोल्स का...

'सेल्फी विथ डॉटर' मुहिम की आलोचना कर फंसी श्रुति सेठ
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Jul 2015 11:06 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर' मुहिम पर सवाल उठाकरअभिनेत्री श्रुति सेठ मुसीबत में फंस गईं और आखिरकार उन्हें कहा, 'यह देश महिलाओं के लिए है ही नहीं'। इसकी वजह से वह टि्वटर ट्रोल्स का शिकार हुईं और इस अभियान के समर्थकों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को गालियां भी दीं।

ऐसे में श्रुति सेठ ने ट्वीट कर लिखा, 'तुमने मेरी सोच के लिए मुझे, मेरे पैरंट्स, मेरे पति, मेरी बेटी, मेरे करियर को गाली दी। इस जगह का ऐसा हाल मुझे निराश करता है।' श्रुति ने इस मामले पर कुछ ही देर बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'अलग सोच रखने पर जो नफरत आज मैंने झेली, वह साफ दिखाती है कि ये देश महिलाओं के लिए नहीं है।' photo1 photo2 photo3

दरअसल पीएम मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर' की आलोचना कर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति सेठ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी थीं।

श्रुति सेठ ने ट्विटर पर लिखा, 'सेल्फी कोई ऐसी डिवाइस नहीं है जिससे बदलाव आएगा मिस्टर पीएम। सुधार की कोशिश करें।' श्रुति ने लिखा, 'सेल्फी के जुनून से बाहर आएं मिस्टर पीएम। एक फोटो ग्राफ से ज्यादा बनें।'
 
श्रुति यहीं नही रुकी उन्होंने आगे लिखा, 'वे लोग जो सेल्फी प्लॉन का बचाव कर रहे हैं उनको बताना चाहूंगी कि जहां पर फ्रंट फोन कैमरा मौजूद नहीं है ऐसे अशिक्षित जगहों पर बदलाव की जरूरत है। सोचिए।'
 
इसके बाद पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थकों ने श्रुति को निशाना बनाया और खूब मजाक उड़ाया। लोकिन कई लोगों ने उनका साथ भी दिया। photo4 photo5 photo6

पढ़िए कुछ ट्वीट्स:  photo7 photo8

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें