फोटो गैलरी

Hindi NewsGoogle doodle pays tribute to legendary qawwali singer Ustad Nusrat Fateh Ali Khan

Google ने ऐसे किया उस्ताद नुसरत फतेह अली खान को याद

सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को दिवंगत पाकिस्तानी सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान की 67वीं जयंती पर उनका डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नुसरत सूफी शैली के प्रसिद्ध कव्वाल थे और उनके गायन ने कव्वाली...

Google ने ऐसे किया उस्ताद नुसरत फतेह अली खान को याद
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 13 Oct 2015 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को दिवंगत पाकिस्तानी सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान की 67वीं जयंती पर उनका डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नुसरत सूफी शैली के प्रसिद्ध कव्वाल थे और उनके गायन ने कव्वाली को पाकिस्तान की सरहदों से बाहर निकाल अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

गूगल द्वारा बनाए गए डूडल में नुसरत को उनकी गायन मंडली संग पारंपरिक वेशभूषा और उनकी चिर परिचित अंदाज के साथ कव्वाली गाते दिखाया गया है। पाकिस्तान के इस प्रसिद्ध कव्वाल का जन्म 13 अक्टूबर, 1948 को फैसलाबाद में हुआ था।

नुसरत ने न केवल पाकिस्तान में बल्कि हिंदुस्तान में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विश्व के प्रसिद्ध सूफी गायक का 16 अगस्त, 1997 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उस वक्त वह 49 वर्ष के थे।

वो भले ही आज हमारे बीच न रहे हों लेकिन उनकी सूफियाना आवाज भी लोगों के दिलों में उन्हें जिंदा रखे हुए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें